गांव कोट के नजदीक जंगल में कई किलोमीटर लगी भीषण आग

Share This Story

पंचकूला, 16 जून। Fierce Fire Broke Out: शहर के बाहर एन एच 73 पर गांव कोट बिल्ला के नजदीक जंगल में भीषण आग लगी हुई है। आग की भीषण लपटें कई किलोमीटर तक फैल चुकी हैं। यह आग सुबह लगना शुरू हुई जिसने कई किलोमीटर तक सुखी झाड़ियों, सूखे पेड़ों, लकड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आइटीबीपी के सामने कोट बिल्ला की सैकड़ों से सटी कई एकड़ खाली पड़ी जमीन पर यह भीषण आग का मंजर लोग देखकर दहल गए हैं। वही नेशनल हाईवे से गुजर रही गाड़ियां भी रुक कर लोग इस मंजर को देख रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है की गर्मी की वजह से सूखी पत्तियों ने आग पकड़ ली होगी जो धीरे-धीरे फैल कर विकराल रूप ले चुके हैं। हालांकि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी नजर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस जंगल में पहले भी आग लग चुकी है। जिसमें जंगली जानवरों को खासा नुकसान पहुंचा था। गांव कोर्ट बिल्ला जमीन पर दूर दूर तक घर नहीं नजर आते केवल जंगल और झाड़ियां ही केवल जंगल और खाली मैदान ही नजर आते हैं ।

Join Channels

Share This Story

UPSE Coaching

Recent Post

Vote Here

What does "money" mean to you?
  • Add your answer