रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस की पीसीआर को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई…
रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस की पीसीआर को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी पुलिस की पीसीआर नंबर-1 दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वीरवार शाम वाहनों के चालान कर रही थी। तभी ट्रक दिल्ली की तरफ से आया और सीधे पुलिस पीसीआर को टक्कर मार दी। जल्दी-जल्दी में आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।