उदयपुर के लीलापैलेस में 24 सितंबर को परिणीति और राघव रचाएंगे शादी, कई बड़ी हस्तियां भी होंगी शामिल

Share This Story

23 और 24 सितम्बर को शादी के रीति रिवाज उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस होटल में आयोजित होंगे. इस शादी में बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी. शादी में भाग लेने वाले मेहमानों को ठहराने के लिए उदयविलास होटल में बुकिंग की गई है.

उदयपुर:

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी(आप) सांसद राघव चड्ढा की शादी इसी महीने झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर में होगी. मिल रही जानकारी के अनुसार शादी हिंदू रीति रिवाज के तहत 23 और 24 सितंबर को होनी है. इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और राजनीति जगत से जुड़ी कई हस्तियां के उदयपुर आने की संभावना है. मेहमानों के लिए उदयविलास होटल को बुक किया गया है. 

24 सितंबर को लेकसिटी में होगी शादी 

लेकसिटी की प्रमुख पांच सितारा होटल में शामिल लीला पैलेस और उदयविलास होटल की बुकिंग होने के साथ ही उनकी शादी की थीम को लेकर उन्हें तैयार किए जाने का काम जारी है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शादी समारोह के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत का आयोजन होगा. 24 सितम्बर को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधेगे. शादी के बाद रिसेप्शन गुरुग्राम में होने की बात सामने आ रही है.

प्रियंका चोपड़ा समेत कई हस्तियां होंगी शामिल 

एक्ट्रेस परिणीति तथा आप सांसद राघव की शादी में भाग लेने वाले मेहमानों के रुकने के इंतजाम होटल लीला पैलेस के पास ही ठहराने के लिए उदयविलास में बुकिंग की गई है. इसके अलावा लीला पैलेस के नजदीक ही ताज समूह की लेक पैलेस होटल में भी बुकिंग कराई जाने की बात सामने आ रही है. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस शादी में शामिल होंगे. दिल्ली तथा पंजाब के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान सहित कई जानीमानी हस्तियां लेकसिटी आने की सम्भावना जताई जा रही है. इस शादी में बॉलीवुड के कई अभिनेता तथा अभिनेत्रियों के अलावा राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के कई प्रमुख राजनीतिक दलों  के नेताओं के आने की अटकलें लगाई जा रही है.

दिल्ली में हुई थी सगाई

बतां दे कि परिणीति तथा राघव की रिंग सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरतला हाउस में इसी साल 13 मई को हुई थी. उसके बाद परिणीति और राघव उदयपुर, जयपुर तथा जोधपुर में शादी के लिए प्रमुख होटलों को देखने आए थे.

Join Channels

Share This Story

UPSE Coaching

Recent Post

Vote Here

What does "money" mean to you?
  • Add your answer