वर्धा जिले में एसटी बस पुल से गिरी, 55 यात्री बाल-बाल बचे

Share This Story

मुंबई: वर्धा जिले के सेलू तहसील में स्थित येलाकेली के पास शुक्रवार शाम को 7.30 बजे एसटी महामंडल की बस धाम नदी के पुल से गिर गई। इस घटना में चालक की सावधानी की वजह से बस में सवार 55 यात्री बाल-बाल बच गए हैं। इस घटना में चालक अमोल भांगे मामली रूप से घायल हुआ है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सेलू पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव व राहत काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वर्धा से एसटी महामंडल की बस शाम 7 बजे आरवी के लिए रवाना हुई थी। एसटी बस जैसे ही येलाकेली के पास धाम नदी के पुल पर पहुंची तो बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई। हालांकि चालक ने चालाकी से बस पर नियंत्रण आखिर तक बनाए रखा, जिससे बस नदी में गिरने से बच गई। इस घटना में बचे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने का इंतजाम पुलिस कर रही है।

Join Channels

Share This Story