मुकेश मिल्स: ये है मुंबई की सबसे डरावनी जगह, आस-पास भी जाने से डरते हैं लोग

Share This Story

आज हम बात करने वाले हैं मुंबई में स्थित मुकेश मिल्स के बारे में, कहा जाता है कि इस रहस्यमयी स्थान पर भूतों का बसेरा है।

अक्सर यहां पर कई अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं, जिसके चलते इस स्थान के आस-पास भी कोई नहीं भटकता।

ये मिल करीब 158 साल पुरानी है। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां पर कई सारी प्रेत आत्माएं रहती हैं। इसी वजह से मुकेश मिल्स का नाम भारत की डरावनी जगहों में शुमार है।

आपको बता दें कि ये जगह हॉन्टेड फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है। यहां पर कई तरह की भूतिया फिल्मों की शूटिंग की जाती है। इसके बावजूद इस जगह को लेकर इतना खौफ है कि कई फिल्म कलाकार यहां पर आने से डरते हैं।

उन्हें इस बात का भय रहता है कि कहीं भूत उनको कोई नुकसान न पहुंचा दे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं मुंबई की सबसे डरावनी जगह मुकेश मिल्स के बारे में –

मुकेश मिल्स को साल 1852 में बनाया गया था। ये पूरी जगह करीब 10 एकड़ की भूमि में फैली हुई है। एक समय था जब यहां पर बड़ी मात्रा में कपड़े बना करते थे। अचानक साल 1970 में इस जगह पर एक बहुत बड़ा शॉट सर्किट हुआ, जिसके चलते ये मिल बुरी तरह से आग में झुलस गई।
हालांकि दो साल बाद मिल को दोबारा ठीक करके चलाया जाने लगा। कुछ सालों बाद ये मिल दोबारा आग की गिरफ्त में आकर बुरी तरह से जल गई। मिल के अंदर ऐसी कोई भी जगह नहीं बची जो आग की चपेट में न आई हो, उसका हर एक कोना जल के राख हो गया।
तब से अब तक मुकेश मिल खंडहर बनी हुई है। साल 1984 के बाद से इस जगह को हॉन्टेड फिल्मों की शूटिंग के लिए किराये पर दिया जा रहा है। ये डरावनी जगह दक्षिण मुंबई के एन ए सावंत मार्ग पर स्थित है। इसके आस पास का माहौल काफी शांत रहता है। इस वजह से इस मिल के आस-पास किसी को भटकना पसंद नहीं है।
मुकेश मिल्स में शूटिंग कर चुके युवा निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा का कहना है कि इस मिल के भीतर एक चिमनी स्थित है। वहां पर एक पीपल का पेड़ है, जिसके विषय में कहा जाता है कि उस पर भूत प्रेतों का निवास है।
मुकेश मिल्स को लेकर ऐसे कई दावे किए जाते हैं। इनमें कितनी हकीकत है और कितना फसाना ये कोई नहीं जानता।

Join Channels

Share This Story