फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगी; यहां ‘माता सीता’ के जन्म को लेकर हो गया बड़ा विवाद, लोग बोले- किसी भी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे

Share This Story

Film ‘Adipurush’ Banned in Nepal: रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ जहां एक तरफ अपने चित्रण के चलते विवादों में आ रखी है तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल में फिल्म को लेकर एक ही अलग ही विवाद खड़ा हो गया है। यहां ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सभी सिनेमा हॉलों से ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग को बंद करने को कहा गया है। फिल्म को लेकर चेतावनी जारी की गई है कि अगर माता सीता के जन्मस्थान को लेकर की गई ‘गलती’ ठीक नहीं की गई तो किसी भी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने कहा कि, ‘आदिपुरुष’ में इस बात का जिक्र है कि ‘सीता भारत की बेटी हैं।’ जबकि रामायण के अनुसार, सीता जी का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था और भगवान राम उनसे विवाह करने आए थे। मेयर ने कहा कि जब तक इस गलती को ठीक नहीं किया जाएगा, तब तक काठमांडू महानगरीय शहर की सीमा के भीतर किसी भी भारतीय फिल्म को दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मेयर के अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया है और चेतावनी दी है कि जब तक फिल्म निर्माता सीता के जन्मस्थान के बारे में गलतियों को सुधार नहीं लेते, तब तक वे स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे। बतादें कि, फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई है।

Join Channels

Share This Story

UPSE Coaching

Recent Post

Vote Here

What does "money" mean to you?
  • Add your answer