बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। लाखों छात्रों काे अपने रिजल्ट का इंतजार था, जोकि अब खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी कर दिया है।
17 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक 10वीं परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे और 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था। वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।
छात्र SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे फोन से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। बस छात्रों को इतना करना है कि ‘BIHAR 10’ टाइप कर रोल नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा। वहीं बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से 10वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।