चीनी के निर्यात पर लगी पाबंदी 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई गई

Share This Story

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में सस्ती चीनी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने चीनी निर्यात पर लगी पाबंदी को 31 अक्टूबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। चीनी निर्यात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर को खत्म होने वाला था।

डीजीएफटी ने शुक्रवार देर शाम इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर कहा कि चीनी के निर्यात पर लगी पाबंदी को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। ‘कच्ची, रिफाइंड और सफेद चीनी के निर्यात पर लगी पाबंदियों को 31 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 या फिर अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे संबंधित बाकी सारी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। हालांकि डीजीएफटी ने साफ किया है कि चीनी के निर्यात पर लगी यह पाबंदियां यूरोपीय संघ और अमेरिका को सीएक्सएल और टीआरक्यू शुल्क रियायत कोटे के तहत किए जाने वाले निर्यात पर लागू नहीं होंगी। दरअसल इन दोनों बाजारों में सीएक्सएल और टीआरक्यू व्यवस्था के तहत एक तय मात्रा में चीनी निर्यात की जाती है। गौरतलब है कि भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश होने के साथ इस साल दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी रहा है।

Join Channels

Share This Story

UPSE Coaching

Recent Post

Vote Here

What does "money" mean to you?
  • Add your answer