Assam Meghalaya Border Clash:असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग, 6 की मौत, इंटरनेट सेवा बंद

Share This Story

Assam Meghalaya Border Clash: असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग की घटना सामने आयी। जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत बतायी जा रही है।इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है।

जिसमें मेघालय के वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स शामिल है। जहां इंटरनेट सेवा बंद की गयी है।
घटना को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि ‘घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया’। इस दौरान मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी। तो वही कहा गया कि ‘मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है. वेस्ट कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर असम वन विभाग के एक दल ने तड़के करीब तीन बजे रोका’।

Join Channels

Share This Story