स्वीडन के हवाई क्षेत्र में घुसे परमाणु हथियारों से लैस रूस के दो युद्धक विमान

Share This Story

स्टॉकहोम: यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस का गुस्सा अन्य यूरोपीय देशों को लेकर भी साफ नजर आ रहा है। अब आई एक रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु हथियारों से लैस रूस के दो युद्धक विमान स्वीडन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। स्वीडन ने इसे जानबूझकर की गयी कार्रवाई करार दिया है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस की ओर से अन्य यूरोपीय देशों की स्थितियों का आंकलन करने की कोशिश के तहत ये जंगी जहाज भेजे जाने की बात सामने आई है। पता चला है कि स्वीडन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ये रूसी युद्धक विमान सुखोई-27 और सुखोई-24 परमाणु बम से लैस थे। बताया गया कि रूस के ये विमान जानबूझकर डराने के लिए स्वीडन की हवाई सीमा में घुसे थे। ये विमान कालिनग्राड एयरबेस से उड़ थे, जो नाटो देशों से बिल्कुल सटा हुआ है।

माना जा रहा है कि रूसी विमान स्वीडन के गोटलैंड द्वीप समूह की ओर जा रहे थे। इस उड़ान के पीछे प्रतिक्रिया अवधि जानने की कोशिश को मूल कारण बताया जा रहा है। हालांकि रूस की हवाई घुसपैठ के बीच स्वीडन की वायुसेना पूरी तरह सतर्क थी और उसने तत्काल जवाब भी दिया। सैन्य विश्लेषक स्टीफन रिंग ने कहा कि यह उकसावे की कार्रवाई स्वीडन को चेतावनी देने के लिए है। यह बताने की कोशिश हुई है कि रूस के पास परमाणु बम है और वह इसके इस्तेमाल से नहीं डरता है। स्वीडन की वायुसेना के प्रमुख कार्ल जोहान इडस्ट्रोम ने कहा कि हम मानते हैं कि यह जानबूझकर किया गया है जो बहुत ही गंभीर है क्योंकि आप एक ऐसे देश हैं जो इस समय युद्ध में चल रहा है।

Join Channels

Share This Story

UPSE Coaching

Recent Post

Vote Here

What does "money" mean to you?
  • Add your answer