मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को बीड़ जिले के गोपीनाथ गढ़ पर जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद प्रीतम मुंडे सहित भाजपा पदाधिकारी तथा स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्हें गोपीनाथ गढ़ आने पर प्रेरणा मिलती है। उन्हें लगता है कि गोपीनाथ मुंडे यहीं कहीं उनके आस-पास उपस्थित हैं। गोपनाथ मुंडे ने ओबीसी समाज को इकठ्ठा किया और उन्हें न्याय दिलाने का आजीवन काम किया। उनके दिखाए मार्ग पर वह चलने का प्रयास कर रही हैं और गन्ना तोड़ने वाले मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए काम कर रही हैं।