पाकिस्तानी अखबारों सेः फिर गिरा महंगाई बम, हफ्ते में दूसरी बार जरूरी चीजें हुईं महंगी

Share This Story

– इमरान को हद में रहने की पीएम शहबाज की चेतावनी की ख़बरों को भी महत्व

– राहत सामग्री लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के काबुल पहुंचने की खबरें भी छपीं

नई दिल्ली:  पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित होने वाले अधिकांश समाचारपत्रों में एक बार फिर महंगाई बम गिरने की खबर देते हुए बताया है कि एक हफ्ते में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल 30 रुपये लीटर महंगा कर दिया गया है। अखबारों ने लिखा है कि सरकार ने आईएमएफ की शर्तों को मान लिया है।

अखबारों ने बताया है कि नई वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 209 रुपये 86 पैसे जबकि डीजल की कीमत 204 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गई है। अखबारों ने बताया कि बिजली की दरों में भी 7 रुपये 91 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। अखबारों ने बताया है कि महंगाई की मार की वजह से रोटी 12 रुपये और नान 18 रुपये में बिकने लगी है। अखबारों ने बताया है कि घी, तेल और आटे के बाद दूध दही की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है।

पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन ने आरोप लगाया है कि सरकार पेट्रोल पर 50 और डीजल पर 80 रुपये प्रति लीटर कमा रही है। अखबारों ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान की तरफ से महंगाई के खिलाफ आज शांति मार्च निकाले जाने के ऐलान की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने कराची में भीड़ के जरिए पेट्रोल पंप पर हमला किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि पर यूनिवर्सिटी रोड कराची पर प्रदर्शन भी किया गया है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए हद में रहने की चेतावनी दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान विरोधी बयान दिए जाने के बाद इमरान खान को यह चेतावनी दी है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान भी छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान खान एक नासूर हैं। सियासतदां नहीं हैं, यह कौम को पहचान लेना चाहिए।

अखबारों ने इस्लामाबाद में निकाय चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने नेब के चेयरमैन के तौर पर रिटायर्ड जस्टिस जावेद इकबाल के जरिए अपना पदभार छोड़े जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने गेहूं से रूबेला वायरस फैलने के आरोपों के बीच तुर्की के जरिए भारत से आए गेहूं को वापस किए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने दवाएं और दूसरी राहत सामग्री लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के काबुल पहुंचने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि तालिबान के सीनियर लीडरों से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात भी की है। अखबारों ने उत्तर प्रदेश में एक सरकारी कर्मचारी के जरिए अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाए जाने के बाद उसे सस्पेंड किए जाने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।

रोजनामा खबरें ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारत और चीन के बीच लद्दाख की वर्तमान स्थिति पर बातचीत नाकाम हो गई है। अखबार ने लिखा है कि भारत-चीन विवाद पर नजर रखने वालों का मानना है कि लद्दाख में सीमा विवाद के जल्द हल होने की तमाम संभावनाएं फिलहाल थम गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों मुल्कों की फौजों की वहां से वापसी शुरू होना आसान नहीं है।

अखबार ने एक और खबर दी है जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश की रहने वाली कृष्णा मंडल ने भारत में रहने वाले अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए सुंदरबन के घने जंगलों और 1 घंटे नदी में तैर कर रास्ता तय किया। अखबार ने बताया है कि इन दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। अखबार ने बताया है कि कृष्णा के पास पासपोर्ट नहीं था। इसलिए उसने इस तरह के गैरकानूनी तरीके को अपनाया था।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि अमेरिका की एकमात्र मुस्लिम महिला कांग्रेस सदस्य ने कश्मीर समस्या को कांग्रेस में उठाने का ऐलान किया है। अखबार ने बताया है कि अमेरिकी कांग्रेस में निर्वाचित होने का सम्मान पानी वाली आल्हान उमर ने कहा है कि वह अमेरिकी कांग्रेस में कश्मीर समस्या को उठाएंगी। उनका कहना है कि 7 दशक पुरानी इस समस्या पर दुनिया की अन्य समस्याओं की तरह कांग्रेस सदस्यों को और अधिक सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है। अखबार ने बताया है कि अल्हान उमर के सम्मान में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने कश्मीर समस्या पर बात की है।

Join Channels

Share This Story